मैया है मेरी शेरोवाली शान है माँ की बड़ी निराली

मैया है मेरी शेरोवाली शान है माँ की बड़ी निराली

दरबार हज़ारों देखे हैं,
पर माँ के दर सा कोई,
दरबार नहीं,
जिस गुलशन मे,
माँ का नूर ना हो,
ऐसा तो कोई गुलजार नहीं,
दुनिया से भला मै क्या माँगू,
दुनिया तो एक भीखारन है,
माँगता हूँ अपनी माता से,
जहाँ होता कभी इनकार नहीं,
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
भवन मे देखो सिंह विशाला,
सिंह पे है मैया जी सवार,
मैया का जवाब नहीं।

मैया है मेरी शेरोवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली,
सच्चा है माँ का दरबार,
मैया का जवाब नहीं।
बड़ा, सच्चा है माँ का दरबार,
मैया का जवाब नहीं।

माथे की बिंदियां चम चम चमके,
हाथो का कंगना खन खन खनके,
लाल गले मे हार,
मैया का जवाब नहीं।

माँ है दुर्गा माँ है काली,
भक्तो की झोली भरने वाली मैया,
करती बेड़ा पार,
मैया का जवाब नहीं।

नंगे पैरों अकबर आया,
ला सोने छत्र चढ़ाया,
दूर किया अहंकार,
मैया का जवाब नहीं।

मैया है मेरी शेरोवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली,
सच्चा है माँ का दरबार,
मैया का जवाब नहीं।
बड़ा, सच्चा है माँ का दरबार,
मैया का जवाब नहीं।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Maiya Meri Sherawali [Full Song] Maiya Ka Jawab Nahin

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : Bhajan: Maiyya Meri Sheranwali Singer: Lakhbir Singh Lakkha Music Director: Durga-Natraj Lyricist: Sharad Tiwari Album: Maiya Ka Jawab Nahin Music Label: T-Series Spirituality, कृष्णा भजन, Niranjan Sen, Lakhbir Singh Lakkha,
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post