आते जब जब नवराते, तेरा दर्शन करके मैया, तेरे बच्चे सुख पाते।
नौरातों की बेला पर, तेरे दर्शन की प्यास, खाली ना लौटाई तू, इतना है विश्वास, नौरातों की बेला पर,
तेरे दर्शन की प्यास।
अच्छी किस्मत वाला जन ही, तेरा दर्शन पाता है, जिसको तू खुद बुलवाए, वो ही दरबार में आता है, हम बच्चों पर कर दे मैया, थोड़ी कृपा ख़ास, तेरे बच्चों को मैया, तेरे दर्शन की प्यास।
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics
तेरे दर्शन करने से ही, दुख सारे मिट जाते हैं, चरणों में सजदा करने से, कष्ट सहज कट जाते हैं, तेरे भक्तों को जगदम्बे, इक तेरी ही आस, नौरातों की बेला पर, तेरे दर्शन की प्यास।
नौरातों की बेला पर, तेरे दर्शन की प्यास,
खाली ना लौटाई तू, इतना है विश्वास, नौरातों की बेला पर, तेरे दर्शन की प्यास। दुनिया के सब भक्तों को, तेरे दर्शन की आस।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।