नौरातों की बेला पर तेरे दर्शन की प्यास

नौरातों की बेला पर तेरे दर्शन की प्यास

खुल्ल्म खुल्ला दर्शन होते,
आते जब जब नवराते,
तेरा दर्शन करके मैया,
तेरे बच्चे सुख पाते।

नौरातों की बेला पर,
तेरे दर्शन की प्यास,
खाली ना लौटाई तू,
इतना है विश्वास,
नौरातों की बेला पर,
तेरे दर्शन की प्यास।

अच्छी किस्मत वाला जन ही,
तेरा दर्शन पाता है,
जिसको तू खुद बुलवाए,
वो ही दरबार में आता है,
हम बच्चों पर कर दे मैया,
थोड़ी कृपा ख़ास,
तेरे बच्चों को मैया,
तेरे दर्शन की प्यास।

तेरे दर्शन करने से ही,
दुख सारे मिट जाते हैं,
चरणों में सजदा करने से,
कष्ट सहज कट जाते हैं,
तेरे भक्तों को जगदम्बे,
इक तेरी ही आस,
नौरातों की बेला पर,
तेरे दर्शन की प्यास।

नौरातों की बेला पर,
तेरे दर्शन की प्यास,
खाली ना लौटाई तू,
इतना है विश्वास,
नौरातों की बेला पर,
तेरे दर्शन की प्यास।
दुनिया के सब भक्तों को,
तेरे दर्शन की आस।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Navratro Ki Bela: Surinder Sehaj | Navratri Special Bhajan 2022 | Navratri 2022

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post