राधा देदे री तू मुरलियाँ मोरी कृष्णा भजन
राधा देदे री तू मुरलियाँ मोरी कृष्णा भजन
मोर मुकुटियाँ वाले, कर ले कितनी सीना चोरी,
कान्हा! न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी।
बंसी बिन मैं आधी राधा, तोहे खबर सब कोई —
राधा! दे दे री तू मुरलियाँ मोरी॥
लाया दूँ तेरी हरी-हरी चूड़ी,
लाया दूँ तेरी पायल।
ऐसी कैसे मान जाऊँ,
राधा न है पागल॥
तूने कितनी फोड़ी मटकियाँ,
मैंने भी कर ली
कान्हा! न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी।
बंसी बिन मैं आधी राधा, तोहे खबर सब कोई —
राधा! दे दे री तू मुरलियाँ मोरी॥
लाया दूँ तेरी हरी-हरी चूड़ी,
लाया दूँ तेरी पायल।
ऐसी कैसे मान जाऊँ,
राधा न है पागल॥
तूने कितनी फोड़ी मटकियाँ,
मैंने भी कर ली
चोरी —
कान्हा! न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी॥
कसर निकाल लूं सारी मोहन,
तूने बहुत सताई।
कैसे नाचेगी तू राधा,
बंसी जो न बजाई॥
तान लगे बिन कैसे खिलेगी,
तेरी ये पोरी-पोरी —
राधा! दे दे री तू मुरलियाँ मोरी॥
मेरे सॅंवारे, सदा ही नाचूँ,
मैं तो तेरी नचाई।
मैं मोर, तू मेरी मोरनी,
जोड़ी खूब बनाई॥
हमसे ही तो जुड़ी है सारा,
राधे-राज मेहर की टोली —
राधा! दे दे री तू मुरलियाँ मोरी॥
कान्हा! न दूंगी मैं मुरलियाँ तोरी॥
कसर निकाल लूं सारी मोहन,
तूने बहुत सताई।
कैसे नाचेगी तू राधा,
बंसी जो न बजाई॥
तान लगे बिन कैसे खिलेगी,
तेरी ये पोरी-पोरी —
राधा! दे दे री तू मुरलियाँ मोरी॥
मेरे सॅंवारे, सदा ही नाचूँ,
मैं तो तेरी नचाई।
मैं मोर, तू मेरी मोरनी,
जोड़ी खूब बनाई॥
हमसे ही तो जुड़ी है सारा,
राधे-राज मेहर की टोली —
राधा! दे दे री तू मुरलियाँ मोरी॥
कान्हा की मुरलिया - ये भजन पूरे मथुरा में धूम मचा रहा है !! Shivani !! Surya Sufi & Soniya Raj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
