नित ज्योति जले अखंड मेरी मैया तेरे द्वारे

नित ज्योति जले अखंड मेरी मैया तेरे द्वारे

नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे,
मेरी मैया तेरे द्वारे,
माँ वैष्णो तेरे द्वारे
नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे।

तेरी ज्योति का उजियारा,
माँ देख रहा जग सारा,
तेरी शक्ति प्रबल प्रचंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे,
नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे।

जिसने तेरी कदर ना जानी,
वो कहलाता अभिमानी,
तूने उसके हरे घमंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे,
नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे।

रागी एक दास तुम्हारा,
माँ देदो उसे सहारा,
चरणों में पाए आनंद,
मेरी मैया तेरे द्वारे
नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे।

नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे,
मेरी मैया तेरे द्वारे,
माँ वैष्णो तेरे द्वारे
नित ज्योति जले अखंड,
मेरी मैया तेरे द्वारे।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



Matarani Bhajan | Nit Jyoti Jale Akhnad | नित ज्योति जले अखंड | Srumayee Ramkishor Raagi Navratri

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Nit Jyoti Jale Akhand,
Meri Maiya Tere Dware,
Meri Maiya Tere Dware,
Man Vaishno Tere Dware
Nit Jyoti Jale Akhand,
Meri Maiya Tere Dware.
Next Post Previous Post