बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से, सजाया श्याम ने,
जिसे ठुकराया सारे संसार ने, उसे पलको पे अपने बिठाया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,
जब हो गया खिलाफ ये जमाना था, ना थी कान्हा था न जीने का बहाना था, हर अपना भी बना बेगाना था, अब अपना हाथ बढ़ाया श्याम ने , मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,
मुझे पूरा है भरोसा तेरा सँवारे, तेरे होते न दुबे गी मेरी नाव रे, मेरी जिंदगी की हर इक दाव रे, आके हारी हुई बाजी को जिताया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मुझपे किरपा तेरी भरपूर है, तू पास है तो गम कोसो दूर है, जो भी माँगा मुझे मिला वो जरूर है, मुझे खाली नहीं कभी भी लुटाया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,
तेरे बिन क्या है मेरी औकात रे, जैसे चाँद के बिना हो कोई रात रे, रहना सँवारे सदा तू मेरे साथ रे, माधव मेरी प्रीत को निभाया श्याम ने, मुझे जब से है अपना बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से सजाया श्याम ने,
मुझे जब से है अपना, बनाया श्याम ने, मेरी जिंगदी को रंगो से, सजाया श्याम ने.
Mujhe Jab Se Hai Apana, Banaya Shyam Ne, Meri Jingadi Ko Rango Se, Sajaya Shyam Ne,
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।