श्री राम जय राम, श्री राम जय राम, जय जय श्री राम। रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मन की लगी है, तुमसे ही भगवन, मन की लगी है, तुमसे ही भगवन, पुजू तुम्हे सुबह शाम, पुजू तुम्हे सुबह शाम, रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
मन में यकीं है ये सदा, छूटे ना द्वार तुम्हारा, नाता जुड़ा तुमसे मेरा, तुम ही हो मेरा सहारा, प्राणों की साँसे, तुमसे ही भगवन, प्राणों की साँसे, तुमसे ही भगवन, बिगड़े बने सारे काम, रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
शोभित सदा, होता रहा, रघुवर तुम्हारा, ही द्वारा, धरती गगन, गूँजे सदा, भजनों से, संसार सारा, जयकारो से, गूंजे ये दुनिया, जयकारों से, गूंजे ये दुनिया, गूंजे गगन तेरा नाम, रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
डूबे रवि लाली लिए, सरयू नदी का किनारा, चलती पवन चमके नयन, इस पल में मन को सँवारा, इस जीवन की महकी है बगिया, इस जीवन की महकी है बगिया, जीवन किया तेरे नाम, रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
फैली किरण महके सुमन, दीपों सा फैले उजाला, मदिर सजे आँगन सजे, हर्षित हुआ दिल हमारा, मन मेरा मंदिर मूरत है तेरी, मन मेरा मंदिर मूरत है तेरी, ये जग बना तेरा धाम, रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मन की लगी है, तुमसे ही भगवन, मन की लगी है, तुमसे ही भगवन, पुजू तुम्हे सुबह शाम, पुजू तुम्हे सुबह शाम, रक्षा करो मेरे राम, रक्षा करो मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।