तेरे दर पे सर झुकाया भजन
तेरे दर पे सर झुकाया भजन
बड़ी क़िस्मत वाला है वो,झुकाता सर जो माँ के दर पे,
बड़ी क़िस्मत वाला वो सर है,
है माँ का हाथ जिस सर पे,
बड़ा अच्छा हुआ होता,
जो माँ का दर पहले गर मिलता,
ये लक्खा ठोकरें खाता हुआ,
फिर दर दर नहीं मिलता।
तेरे दर पे सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे,
बस जी रहे हैं मैया,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।
चरणों के पास अपने,
रहने दो मैया मुझको,
चरणों के पास अपने,
रहने दो मैया मुझको,
जीवन गुजार दूंगा,
जीवन गुजार दूंगा
सेवा में माँ तुम्हारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।
दुनियाँ की मोह माया,
घेरे हैं मुझको आकर,
दुनिया की मोह माया,
घेरे हैं मुझको आकर,
इस दुख से शेरोवाली,
इस दुख से शेरोवाली,
तू ही मुझे उबारे,
तू ही मुझे उबारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।
एक आस कर दो पूरी,
शर्मा की मेरी मैया,
एक आस कर दो पूरी,
शर्मा की मेरी मैया,
लक्खा तड़प रहा है,
दर्शन बिना तुम्हारे,
दर्शन बिना तुम्हारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।
तेरे दर पे सर झुकाया,
तुझे दुख में हम पुकारे,
बस जी रहे हैं मैया,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया।
भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)
Tere Dar Pe Sar Jhukaya -Lakhbir Singh Lakkha
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।