खुशियों से हर कोई नाँचता है, सब ने घर घर में दीपक जलाए, काट बनवास चौदह बरस का, आज राम अयोध्या में आये। खुशियों से हर कोई नाँचता है।
आज दुल्हन की तरह सजी है, राम जी की अयोधया ये देखो, आई है आज दिवाली चारों, तरफ दीप जगमगाए
खुशियों से हर कोई नाँचता है, सब ने घर घर में दीपक जलाए।
राम जी जैसा कोई नहीं है, जिसने मर्यादा हर इक निभाई, रीत रघुकुल की सब जानते है, प्राण जाए वचन पर न जाए खुशियों से हर कोई नाँचता है, सब ने घर घर में दीपक जलाए।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
उनका हनुमान कल्याण करते राम जी का जो गुणगान करते, शर्मा केशव हुए धन्य दोनों हर घड़ी राम का नाम ध्याए, खुशियों से हर कोई नाँचता है, सब ने घर घर में दीपक जलाए।
खुशियों से हर कोई नाँचता है, सब ने घर घर में दीपक जलाए, काट बनवास चौदह बरस का,
आज राम अयोध्या में आये। खुशियों से हर कोई नाँचता है।
दीपावली के पावन अवसर पर सुने - ये दिवाली श्याम संग - आज राम जी अयोध्या में आये आयी शुभ दिवाली आयी
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Khushiyon Se Har Koi Nanchata Hai, Sab Ne Ghar Ghar Mein Dipak Jalae, Kat Banavas Chaudah Baras Ka, aj Ram Ayodhya Mein aye. Khushiyon Se Har Koi Nanchata Hai.