इक बानर बलवान रावण तेरी लंका

इक बानर बलवान रावण तेरी लंका

बोलो बजरंग बली की जय,
इक बानर बलवान,
रावण तेरी लंका में आया है
फल खाए उसने बाग उजाडे,
कर दिया उसने बहुत कबाड़े
कर दिया बाग वीरान,
बड़ा उत्पात मचाया है।
इक बानर बलवान,
रावण तेरी लंका में आया है।

लंका फूंक दई बड़ी भारी,
बोल मार दी मुख से खाई
अक्षय को दिया है मार,
बड़ा घमसान मचाया है।
इक बानर बलवान,
रावण तेरी लंका में आया है।

रावण को कहना पवन पुत्र,
हैं बनके आया राम दूत हैं
नाम बताने हनुमान,
संदेशा राम का लाया है,
इक बानर बलवान,
रावण तेरी लंका में आया है।

रावण बात करो इंसाफ़ की,
जाकर मांगों गया की मानसी
सिया को करो ना नुकसान,
काल नहीं सबका आया है,
इक बानर बलवान,
रावण तेरी लंका में आया है

भजन श्रेणी : राम भजन (Ram Bhajan)


हनुमान जी का भजन इक बानर बलवान बहुत प्यारा भजन है विद Rekha Rawat

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post