दर्शन मैं करके चली जाऊंगी जरा खोलो किवड़िया

दर्शन मैं करके चली जाऊंगी जरा खोलो किवड़िया

दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
खोलो किवड़िया,
खोलो किवड़िया,
मैया खोलो किवड़िया
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

हाथों में लोटा लोटे में गंगाजल पानी,
चरण धुला के चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

हाथों में मेरे रोळी कुमकुम,
हाथों में मेरे रोळी कुमकुम,
तिलक लगा के चली जाऊँगी,
जरा खोलो किवड़िया
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

हाथों में मेरे घी का दीपक,
हाथों में मेरे घी का दीपक,
ज्योत जला के चली जाऊँगी,
जरा खोलो किवड़िया
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

हाथों में मेरे हरी हरी मेहंदी,
हाथों में मेरे हरी हरी मेहंदी,
मेहंदी लगा के चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

हाथों में मेरे हलवा पूरी,
हाथों में मेरे हलवा पूरी,
भोग लगा कर चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

हाथों में मेरे फूलों की माला,
हाथों में मेरे फूलों की माला,
हार पहना के चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया,
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
खोलो किवड़िया,
खोलो किवड़िया,
मैया खोलो किवड़िया
दर्शन मैं करके चली जाऊंगी,
जरा खोलो किवड़िया।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


दर्शन करके चली जाऊंगी जरा मन्दिर के खोलो किवाड़

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post