आये नराते जी आये नराते भजन

आये नराते जी आये नराते भजन

आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते,
अम्बे माँ दे चलिए द्वारे भक्तों जी,
नी अम्बे माँ दे,
अम्बे माँ दे चलिए द्वारे भक्तों जी,
आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते,
आए नराते बोलदे जयकारे भक्तों,
आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते।

कर लो तैयारी दरबार जाण दी,
ज्योता वाली मैया दा दीदार पाण दी,
कट्टे जाने दुःख फेर सारे भक्तों,
आए नराते बोलदे जयकारे भक्तों,
आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते।

सारा ही जहाँ मंदिरा नूं चलिया,
भगतां द्वारा माँ दा जाके मलिया,
तरना जे मैया दे सहारे भक्तों,
आए नराते बोलदे जयकारे भक्तों,
आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते।

अम्बे माँ दे दर ना कोई थोड़ भक्तों,
भर लवो पल्ले जिनी लोड़ भक्तों,
सदा रहण भरे ने भंडारे भक्तों,
आए नराते बोलदे जयकारे भक्तों,
आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते।

जय जयकार मईया दी बुलाई माहीं ने,
ज्योत तिरलोचना जगाई माहीं ने,
डुब्बे बेड़े राणे दे भी तारे भगतों,
आए नराते बोलदे जयकारे भक्तों,
आये नराते, जी आये नराते,
आये नवराते, जी आये नवराते।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)


Aaye Narate -Navratri Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post