हे पिंजरे की ये मैना भजन कर ले राम का
हे पिंजरे की ये मैना भजन कर ले राम का
हे पिंजरे की ये मैना,भजन कर ले राम का,
भजन कर ले राम का,
भजन कर ले श्याम का,
हे पिन्जरे की ये मैना,
भजन कर ले राम का,
राम नाम अनमोल रतन है,
राम राम तूं कहना,
भवसागर से पार होवे तो,
नाम हरि का लेना,
हे पिन्जरे की ये मैना,
भजन कर ले राम का,
भाई बन्धु कुटुम्ब कबीलों,
कोई किसी को है ना,
मतलब का सब खेल जगत में,
नहीं किसी को रहना,
हे पिन्जरे की ये मैना,
भजन कर ले राम का।
कोड़ी-कोड़ी माया जोड़ी,
कभी किसी को देई ना,
सब सम्पत्ति तेरी यहीं रहेगी,
नहीं कछु लेना देना,
हे पिन्जरे की ये मैना,
भजन कर ले राम का।
हे पिंजरे की ये मैना,
भजन कर ले राम का,
भजन कर ले राम का,
भजन कर ले श्याम का,
हे पिन्जरे की ये मैना,
भजन कर ले राम का।
हे पिंजरे की ये मैना, भजन कर ले राम का,
भजन कर ले राम का, भजन कर ले श्याम का॥टेर॥
राम नाम अनमोल रतन है, राम राम तूँ कहना,
भवसागर से पार होवे तो, नाम हरिका लेना॥१॥
भाई-बन्धु कुटुम्ब कबीलो, कोई किसी को है ना,
मतलब का सब खेल जगत् में, नहीं किसी को रहना॥२॥
कोड़ी-कोड़ी माया जोड़ी, कभी किसी को देई ना,
सब सम्पत्ति तेरी यहीं रहेगी, नहीं कछु लेना-देना॥३॥
भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)
भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग हिंदी Bhajan/ Song Lyrics
Pinjre Ki Maina Bhajan Karle
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.