सारे जगत में धूम मची है मेंहदीपुर वाले की

सारे जगत में धूम मची है मेंहदीपुर वाले की

इनका सोटा चले तो,
भागे सारे भूत प्रेत,
संकट कटवाने आते सारे,
परिवार समेत,
बड़ी निराली महिमा,
राम के इस मतवाले की,
इन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
सारे जगत में धूम मची है,
सारे जगत में धूम मची है,
मेंहदीपुर वाले की
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।

संकट मोचन कहलाते,
बालाजी बड़े महान,
उनको संकट ना घेरे,
जो धरते इनका ध्यान।
बड़ी निराली महिमा,
बड़ी निराली महिमा,
राम के इस मतवाले की।

सारे जगत में धूम मची है,
सारे जगत में धूम मची है,
मेंहदीपुर वाले की,
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
इन्हीं के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।

ओ लंका जलाने वाले,
ओ संजीवनी लाने वाले,
आजा आजा हनुमान,
आजा वीर हनुमान,
आजा आजा हनुमान,
आजा वीर हनुमान।

सारे जगत में धूम मची है,
सारे जगत में धूम मची है,
मेंहदीपुर वाले की
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


सारे जगत में धूम है मेहंदीपुर वाले की | Anjali Dwivedi

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post