सारे जगत में धूम मची है मेंहदीपुर वाले की

सारे जगत में धूम मची है मेंहदीपुर वाले की हनुमान भजन

 
सारे जगत में धूम मची है मेंहदीपुर वाले की हनुमान भजन

इनका सोटा चले तो,
भागे सारे भूत प्रेत,
संकट कटवाने आते सारे,
परिवार समेत,
बड़ी निराली महिमा,
राम के इस मतवाले की,
इन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
सारे जगत में धूम मची है,
सारे जगत में धूम मची है,
मेंहदीपुर वाले की
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।

संकट मोचन कहलाते,
बालाजी बड़े महान,
उनको संकट ना घेरे,
जो धरते इनका ध्यान।
बड़ी निराली महिमा,
बड़ी निराली महिमा,
राम के इस मतवाले की।

सारे जगत में धूम मची है,
सारे जगत में धूम मची है,
मेंहदीपुर वाले की,
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
इन्हीं के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।

ओ लंका जलाने वाले,
ओ संजीवनी लाने वाले,
आजा आजा हनुमान,
आजा वीर हनुमान,
आजा आजा हनुमान,
आजा वीर हनुमान।

सारे जगत में धूम मची है,
सारे जगत में धूम मची है,
मेंहदीपुर वाले की
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।
अरे उन्ही के पास है चाबी,
बंद किस्मत के ताले की।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


सारे जगत में धूम है मेहंदीपुर वाले की | Anjali Dwivedi 

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
 
 यह भाव उस अटूट विश्वास और साहस का प्रतीक है जो हनुमान के नाम से मनुष्य के भीतर जागृत होता है। मेंहदीपुर के बालाजी का रूप केवल शक्ति का नहीं, करुणा और रक्षा का एक जीवंत आश्वासन है। जब जीवन की स्थितियाँ उलझ जाती हैं और किस्मत के ताले बंद से लगते हैं, तभी उनकी कृपा से सब मार्ग खुलते हैं। उनका “सोटा” भय का नहीं, अन्याय और अंधकार पर विजय का प्रतीक है—एक ऐसा संकेत जो याद दिलाता है कि जब न्याय के लिए कर्म और श्रद्धा जुड़ जाएँ, तब कोई बाधा स्थायी नहीं रहती। वे वह शक्ति हैं जो बुराई के तम को चीरकर, हर भक्त के मन में साहस की ज्योति जगाते हैं।
 
** For Any Query Plz Feel Free To Contact  **
Email : anjalidwivedi833@gmail.com
Contact us : 9456280007
 
यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post