मेरे श्याम का जन्मदिन आया भजन

मेरे श्याम का जन्मदिन आया भजन

मेरे श्याम का जन्मदिन आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन आया,
के झूम झूम नाचो सारे,
के झूम झूम नाचों सारे,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, बाबा श्याम।

मेवे मिश्री का एक केक मंगाएंगे.
हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा उसपे लिखाएँगे,
आप भोग लगाएं इनको प्यारा,
सब मिलके लगाओ जयकारा,
के झूम झूम नाचों सारे,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, बाबा श्याम।

प्यारे प्यारे फूलों का श्रृंगार मंगाएंगे,
करके श्रृंगार हम बाबा को सजायेंगे ,
सज धज बैठा श्याम हमारा,
लगे बनड़ा सा प्यारा प्यारा,
के झूम झूम नाचों सारे,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, बाबा श्याम।

शिव पंडित चाहे बाबा साथ तुम्हारा है,
वत्स को भी खाटूवाले तुमने संवारा है ,
प्रेमी झूम झूम गाये ये तराना,
शिवा बन गया तेरा दीवाना,
के झूम झूम नाचों सारे,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, बाबा श्याम।

मेरे श्याम का जन्मदिन आया,
मेरे बाबा का जन्मदिन आया,
के झूम झूम नाचो सारे,
के झूम झूम नाचों सारे,
हैप्पी बर्थ डे टू यू, बाबा श्याम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Happy Happy Birthday to you बाबा श्याम | श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर प्यारा सा भजन | Pramod Premi

Next Post Previous Post