आओ श्याम के द्वार और दिल से करो पुकार

आओ श्याम के द्वार और दिल से करो पुकार

आओ श्याम के द्वार और दिल से करो पुकार

आओ श्याम के द्वार,
और दिल से करो पुकार,
है सच्चा ये दरबार,
किसी को ना नहीं कहता,
ये सबकी झोली है भरता।

श्री श्याम की जप ले माला,
तेरा श्याम बने रखवाला,
रे मनवा क्यों घबराए,
तेरे साथ है खाटू वाला,
तू कहेगा वो मिलेगा,
तू कहेगा वो मिलेगा,
तुझे जो भी है दरकार,
आओ श्याम के द्वार,
और दिल से करो पुकार,
है सच्चा ये दरबार,
किसी को ना नहीं कहता,
ये सबकी झोली है भरता।

जो हार के जग से आता,
उसे चरणों से लिपटाता,
किसी दुखियारे के आंसू,
मेरा श्याम देख नहीं पाता,
दुख सारे प्रभु टारे,
दुख सारे प्रभु टारे,
और खूब करे उसे प्यार,
आओ श्याम के द्वार,
और दिल से करो पुकार,
है सच्चा ये दरबार,
किसी को ना नहीं कहता,
ये सबकी झोली है भरता।

है ग्रह नक्षत्र भी सारे,
इनके दरबार के चाकर,
ये शांत बैठ जाते हैं,
श्री श्याम इशारा पाकर,
लेखे जोखे श्याम देखे,
लेखे जोखे श्याम देखे,
मत इनका करो विचार,
आओ श्याम के द्वार,
और दिल से करो पुकार,
है सच्चा ये दरबार,
किसी को ना नहीं कहता,
ये सबकी झोली है भरता।

जो करता प्रेम है सच्चा,
वो लगता श्याम को अच्छा,
उसे जी भर लाड़ लड़ाता,
जैसे हो प्यारा बच्चा,
बिन्नू उसका श्याम अपने,
बिन्नू उसका श्याम अपने,
हाथों से करे सिंगार,
आओ श्याम के द्वार,
और दिल से करो पुकार,
है सच्चा ये दरबार,
किसी को ना नहीं कहता,
ये सबकी झोली है भरता।

आओ श्याम के द्वार,
और दिल से करो पुकार,
है सच्चा ये दरबार,
किसी को ना नहीं कहता,
ये सबकी झोली है भरता।



आओ श्याम के द्वार | Rishika Thakur | latest Khatu Shyam Bhajan 2025 | Rishika Thakur Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


​Singer: Rishika Thakur
Lyrics: Binnu Ji
Music: Sonu Jangid
Video & Poster: Himanshu Creations
Label: Rishika Thakur Official
 
श्यामजी का दरबार अत्यंत सच्चा और न्यायपूर्ण है, जहां हर किसी को समान रूप से सम्मान और सहायता मिलती है। जो हार कर आता है, उसे चरणों से लगा कर दुखों को हराते हैं। यहां ग्रह-नक्षत्र भी भक्तों के दरबार के चाकर होते हैं, और प्रेम करने वाले को श्याम जी विशेष प्रेम और स्नेह से नवाजते हैं। यह भक्ति और विश्वास का दरबार है, जहां किसी की आशा और जरूरतें खाली नहीं जातीं।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post