तेरे दर पे आने को जी चाहता है भजन
तेरे दर पे आने को जी चाहता है भजन
तेरे दर पे आने को जी चाहता है ~
अपना बनाने को जी चाहता है ~ ।।
दिलबर तुम्हीं हो, तुम ही मीत प्यारे ~
शरणागत के दाता, तुम ही तो सहारे ~
दिल-ओ-जान लुटाने को जी चाहता है ~ ।।
सवासों में बस गए, दिल की हो धड़कन ~
दिल है दीवाना, ये तो झूम रहा मन ~
बलिहारी जाने को जी चाहता है ~ ।।
मर्जी तुम्हारी, आओ न आओ ~
भुलाता रहूँगा चाहे जितना सताओ ~
तेरी बंदगी को ये जी चाहता है ~
तेरे दर पे आने को जी चाहता है ~ ।।
अपना बनाने को जी चाहता है ~ ।।
दिलबर तुम्हीं हो, तुम ही मीत प्यारे ~
शरणागत के दाता, तुम ही तो सहारे ~
दिल-ओ-जान लुटाने को जी चाहता है ~ ।।
सवासों में बस गए, दिल की हो धड़कन ~
दिल है दीवाना, ये तो झूम रहा मन ~
बलिहारी जाने को जी चाहता है ~ ।।
मर्जी तुम्हारी, आओ न आओ ~
भुलाता रहूँगा चाहे जितना सताओ ~
तेरी बंदगी को ये जी चाहता है ~
तेरे दर पे आने को जी चाहता है ~ ।।
तेरे दर पे आने को जी चाहता है | Santosh Vyas | New Khatu Shyam Bhajan 2019 | Purva Music
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

