श्याम मेरा खाटूवाला जादू कैसा कर भजन
श्याम मेरा खाटूवाला जादू कैसा कर गया भजन
श्याम मेरा खाटूवाला,जादू कैसा कर गया,
कैसा ये नशा है बाबा,
उतरे ना उतरता,
श्याम मेरा खाटूवाला,
जादू कैसा कर गया।
आये मुसीबत जब भी,
बाबा आ जाता,
उन घड़ियों में श्याम,
लीले चढ़ जाता,
सुनके पुकार सबकी,
सामने वो आ गया,
श्याम मेरा खाटूवाला,
जादू कैसा कर गया।
जिनको है भरोसा तेरा,
वो ही सब पाता,
तेरे दरबार से वो,
खाली नहीं जाता,
हो गया जो तेरा बाबा,
दीवाना वो हो गया
श्याम मेरा खाटूवाला,
जादू कैसा कर गया।
श्याम मेरा खाटूवाला,
जादू कैसा कर गया,
कैसा ये नशा है बाबा,
उतरे ना उतरता,
श्याम मेरा खाटूवाला,
जादू कैसा कर गया।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
श्याम मेरा खाटूवाला जादू कैसा कर गया | Jaadu Kaisa Kar Gaya | Baba Shyam Bhajan | Navin Rajkunwar
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Song: Deewna Bana Diya
Singer & Writer: Jyoti Khemka( Kolkata) - 9875682692
Music: Bidyut Karmarkar
Video: S&V Creations
Category: HIndi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur