राधा रानी हमारी फूलों में

राधा रानी हमारी फूलों में

राधा रानी, हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी, हमारी फूलों में,
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में।

फूल के हार फूल के गजरे,
कैसी छाई बहार फूलों में,
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में।

फूलों की सारी फूलों की अँगिया,
कैसी चूनर सजी है फूलों में,
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में।

फूलों के द्वार फूलों का बंगला,
कैसे झूमर सजे है फूलों में,
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में।

फूल सी श्यामा फूलों से श्याम,
कैसी जोड़ी सजी है फूलों में,
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में।

राधा रानी, हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी, हमारी फूलों में,
राधा रानी हमारी फूलों में,
श्यामा प्यारी हमारी फूलों में।

भजन श्रेणी : श्री राधेरानी भजन (Radha Rani Bhajan)


राधा रानी हमारी फूलों में। राधा भजन। singer Rupesh Choudhary।

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post