अरे रे मेरी जान है राधा कृष्णा भजन

अरे रे मेरी जान है राधा कृष्णा भजन


अरे रे, मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा।
रह ना सकूँगा तुमसे दूर मैं,
जब भी बने तू राधा — श्याम बनूंगा॥

तेरे बिना आधा, सुबह-शाम कहूँगा,
आसमान से "राधा-राधा" नाम कहूँगा॥
अरे रे, मेरी जान है राधा,
तेरे पे क़ुर्बान मैं राधा॥

सुंदर नैन, विशाल मोहिनी,
सूरत कितनी प्यारी है।
कितनी ग्वालन गोपियाँ हों,
तू सबसे न्यारी है॥

तुम बिन रस रचाऊँ कैसे,
जानत सब संसार।
श्याम के दिल की रानी तू,
बरसाने की बहार॥
अरे रे, मेरी जान है राधा…॥

तेरा ही तो नाम पुकारे,
बंसी गोरी री।
दुनिया भी पहचान गई,
राधा महक तोरी री॥

तूने किन्हीं नैनों से,
मेरी मान की चोरी री।
कैसी जोड़ी रच दी कृष्ण ने,
राधा-गोरी री॥
अरे रे, मेरी जान है राधा…॥

हिचकी आए राधा,
तेरी याद सताती है।
यमुना की लहरों में,
तेरी झलक दिख जाती है॥

साज-धज के सखियों संग,
तू पनघट जाती है।
सूखी धरती में भी,
प्रीत की कमल खिल जाती है॥
अरे रे, मेरी जान है राधा…॥

जब भी बने तू राधा,
श्याम बनूंगा।
जब भी बने तू सीता,
राम बनूंगा॥

तेरे बिना अधूरा,
सुबह और शाम कहूँगा।
आसमान से गूंजे,
"राधा-राधा" नाम कहूँगा॥
अरे रे, मेरी जान है राधा…॥



Title

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post