तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो प्रार्थना

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे,
तुम ही हो नैया, तुम ही खिवैया,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो।

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ,
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो,
तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो।

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics


Next Post Previous Post