हारे का वही सहारा है, वो सच्चा साथी हमारा है, जो बन जाये मांझी मेरा, फिर दूर कहां किनारा है, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा।
मेरा श्याम दयालु है, वो बड़ा है कृपालु है, लायेगा लायेगा लायेगा, खुशियाँ हजार संग लायेगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा।
इस बेदर्दी दुनिया में वो, मेरा अपना बन कर आयेगा, मेरी सुनी बगिया में श्याम, माली बन फूल खिलाएगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा।
आया था वो आयेगा, तेरा काम कराएगा, तेरे सिर पर हाथ फिरायेगा, हो लीले असवार, श्याम तेरा आयेगा, मत घबराना श्याम तेरा आयेगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा, आयेगा आयेगा आयेगा, लीले चढ़ सांवरा आयेगा।
ऐसो तो रंगीलो छैलो और नहीं देखो, देख्यो... देख्यो एक अकेलो रे खाटू को, खाटू को श्याम रंगीलो रे, खाटू को।