दोनु जोडूं हाथ बाबा कद की खड़ी लिरिक्स Donu Jodu Hath Baba Lyrics
हनुमान बली,ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
कोण थारी माता,
कोण थारो बाप,
कोण थारो नाम,
धरयो हनुमान,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
अंजनी म्हारी माता,
पवन म्हारो बाप,
ज्योतिष ने नाम,
धरयो हनुमान,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
काहे का मुकुट बाबा,
काहे का लंगोटा,
काहे को जड़ो थारो,
हाथा का सोटा,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
सोने का मुकुट बाबा,
रेशम का लंगोटा,
मोतियां जड़ो है म्हारे,
हाथ का सोटा,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
पहर लो मुकुट बाबा,
बांध लो लंगोटा,
खूब घुमाओ बाबा,
हाथा को सोटा,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
कड़े थारो धाम बाबा,
कड़े जगै ज्योत,
कड़े कटे थारे,
भक्तां को रोग,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
सालासर में धाम बाबा,
मेहंदीपुर में जगै ज्योत,
उड़े कटे म्हारे,
भक्तां को रोग,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
खीर चूरमे का लाऊं,
बाबा भोग,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी,
हनुमान बली,
ओ बजरंग बली,
दोनु जोडूं हाथ बाबा,
कद की खड़ी।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)