प्रेमियों से मिलने को करे जब दिल

प्रेमियों से मिलने को करे जब दिल

प्रेमियों से मिलने को करे जब दिल,
सांवरा सजाये भजनों की महफ़िल।

प्यारे तू भुला दे अपनी ये हस्ती,
सांवरे के नाम की लूट ले मस्ती।
बन के तू प्रेमी एक बार ज़रा मिल,
सांवरा सजाये भजनों की महफ़िल।

श्याम नाम प्यारे आके तू भी ज़रा गए ले,
भजनों से प्यारे मेरे श्याम को रिझा ले।
बैठा है खामोश, क्यों होठों को तू सिल,
सांवरा सजाये भजनों की महफ़िल।

कहता है रोमी जो है श्याम का दीवाना,
पीछे पीछे उसके चलता ज़माना।
प्रेमियों में आके तू भी हो जा शामिल,
सांवरा सजाये भजनों की महफ़िल।
आजा प्यारे।।


साँवरा सजाये भजनो की महफ़िल | Aaja Pyaare | Latest Shyam Bhajan by Ginny Kaur (Lyrical HD Video)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song: Sanwra Sajaye Bhajno Ki Mehfil 
Singer: Ginny Kaur (Rashmeet Kaur)
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Sardar Romi
Video: Deepak Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post