दीवाना बना दिया हमें, मस्ताना बना दिया, हो बनवारी, तेरी यारी ने, दीवाना बना दिया।
भूल गई सुध-बुध अपनी, बेसुध सी हो गई, अपने ही घर में रहकर, बेघर सी हो गई। तुम्हें शमा बनाकर, दिल अपना परवाना बना दिया, बनवारी, तेरी यारी ने...
तेरी पायल का बन घुंघरू, नाचूंगी संग मैं, छोड़ रंग दुनिया के, रंग गई तेरे ही रंग में। तुम्हें बना के मथुरा, और खुद को बरसाना बना दिया, बनवारी, तेरी यारी ने...
कुछ भी कहे जमाना, अब कोई परवाह नहीं, धन-दौलत और शोहरत की, अब मुझको चाह नहीं। क्या करूं कांच के टुकड़ों का, मैंने हीरा पा लिया, बनवारी, तेरी यारी ने...
तुम जो प्रेम-पतंग बनो, बन जाऊंगी डोर मैं, उड़ती फिरूं गगन में संग-संग, चारों ओर मैं। कहे किशन, तेरी पद-रेणु ने, जग बंधन छुड़ा लिया, बनवारी, तेरी यारी ने...
सबसे हिट भजन#बनवारी तेरी यारी में दीवाना बना दिया Arvind akela Bghel
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।