आ जाओ मेरे श्याम तेरी याद सताती है

आ जाओ मेरे श्याम तेरी याद सताती है

आ जाओ मेरे श्याम तेरी याद सताती है,
साँसों से खींच खींच कर मेरी जान जाती है,
आ जाओ मेरे श्याम तेरी याद सताती है।

कैसे कहूँ मैं सांवरिया क्या तेरा मेरा नाता है,
जब जब जग से हारूँ मैं तू आकर साथ निभाता है,
तेरे बिन न चले अब ये जीवन ये साँसे तुझको अर्पण,
आ जाओ मेरे श्याम तेरी याद सताती है।

दिल से तेरी पूजा की, तुम्हें अपना रब माना,
जैसा भी है संवारियाँ आकर के हमको अपनाना,
तेरी राहों में नैन दिखाए, हम बैठे हैं आस लगाए,
आ जाओ मेरे श्याम तेरी याद सताती है।।


Aa Jao Mere Shyam - Shyam baba Bhajan - Girish Sharma - Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

► Album - Aa Jao Mere Shyam
► Song - Aa Jao Mere Shyam
► Singer - Girish Sharma
► Music - Amit Singh
► Lyrics - Girish Sharma
➤ Label - Vianet Media

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post