खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे

खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे लिरिक्स

जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।

खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
तेरी कृपा से हो जाए, पल में वारे न्यारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।

हाथों में निशान लिए आते हैं, भक्त प्यारे,
जय हो बाबा श्याम धनी, मिलकर बोले जयकारे,
श्याम नाम लेने वालों के, भरे रहे भंडारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।

नीले घोड़े पर बैठा है, बाबा खाटू वाला,
मोर छड़ी का झाड़ा कर दे, दुखों का निकाला,
तीन बाण की शक्ति ऐसी, दुश्मन पल में हारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।

हारे हुए भक्तों को, जीत दिलाता है,
गिरतों को थामें बाबा, गले से लगाता है,
तूफानों से खाटू वाला, बेड़ा पार उतारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।

जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।

खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
तेरी कृपा से हो जाए, पल में वारे न्यारे,
खाटू वाले श्याम सांवरे, हारे के सहारे,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले,
जय हो बाबा श्याम, जय हो खाटू वाले।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Shyam Ka Khazana | Shyam Bhajan | Sunil Sarvottam | खाटू वाले श्याम सांवरे हारे के सहारे | HD

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Jay Ho Baba Shyam, Jay Ho Khatu Vale,
Jay Ho Baba Shyam, Jay Ho Khatu Vale.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post