मेरी तुलसा की आयी है बारात

मेरी तुलसा की आयी है बारात

मेरी तुलसा की आयी है बारात,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आयी है बारात,
मेरे आंगन में,
मैं तो बाटूंगी थाल गिलास,
आज मेरे आंगन में,
मै तो नाचूंग हिला के रुमाल,
आज मेरे आंगन में,
दूल्हा आये है शालिग्राम,
आज मेरे आंगन में।

शीश मैया के टीका सोहे,
बिंदिया पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

नाक मैया के नथनी सोहे,
झुमके पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

गले मैया के हरवा सोहे,
फूलों पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

हाथ मैया के मेहंदी सोहे,
कंगन पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

ढुंगे मैया के तगड़ी सोहे,
गुच्छे पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

पैर मैया के पायल सोहे,
महावर पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

अंग मैया के साड़ी सोहे,
चुनरी पे आई है बहार,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आई है बारात,
मेरे आंगन में।

मेरी तुलसा की आयी है बारात,
आज मेरे आंगन में,
मेरी तुलसा की आयी है बारात,
मेरे आंगन में,
मैं तो बाटूंगी थाल गिलास,
आज मेरे आंगन में,
मै तो नाचूं हिला के रुमाल,
आज मेरे आंगन में,
दूल्हा आये है शालिग्राम,
आज मेरे आंगन में।

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग लिरिक्स हिंदी Bhajan/ Song Lyrics



तुलसी विवाह | मेरी तुलसा की आयी है बारात आज मेरे आँगन में |Tulsi Bhajan |Sheela Kalson (With Lyrics)

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post