मेरो साँवरो गोविंद करे रास राधा संग

मेरो साँवरो गोविंद करे रास राधा संग

मेरो सांवरो गोविंद करे रास राधा संग।
शंख बाजे, नाद बाजे, और बाजे चंख।
मेरो सांवरो गोविंद करे रास राधा संग।।

गोपियों के बीच कान्हा ऐसो मन को मोहे,
तारों के बीच जैसे चंद्र माँ है सोहे।
मन भायो संवारो को, श्याम-श्याम रंग।
मेरो सांवरो गोविंद करे रास राधा संग।।

मोहिनी सी मूरत ये सबके मन को भायी,
तोरे पीछे वनवारा हो गयो कन्हाई।
झूमे, नाचे, रार करे ग्वाल-बालों संग।
मेरो सांवरो गोविंद करे रास राधा संग।।

रास राधा श्याम का, ये प्रीत है सिखाता।
हमर जुगल जोड़ी का अटूट है नाता।
देखो बरसाने में छा रहा आनंद।
मेरो सांवरो गोविंद करे रास राधा संग।।


दिल को जितने वाला कृष्णा भजन - मेरो साँवरो गोविंद करे रास राधा संग - भानुश्री - Video Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

#Song : मेरो साँवरो गोविंद करे रास राधा संग
#Singer : भानुश्री
#Music : KULLDEEP SANDHU
#Video : P Krishna
#Geet : दिनेश दीपक

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post