देवों के देव तुम महादेव, देखूं में जहां तुम वहां देव, मेरे रग रग में हो भोलेनाथ, तुम चलो साथ चलूं जहां देव।
तुम नीलकंठ तुम हरिकंठ, तुम हरी हरी विषभरी कंठ, तुम शंकर हो तुम सर्वदेव, तुम विष से नीली करी कंठ, मेरे शंभूनाथ मेरे भोलेनाथ, तेरे बिन में जाऊं कहां देव, देवो के देव तुम महादेव,
देखूं में जहां तुम वहां देव, मेरे रग रग में हो भोलेनाथ, तुम चलो साथ चलूं जहां देव।
तुम हो गिरीष, तुम शाश्वत, तुम रुद्र रुद्र, तुम साक्षात, तुम त्रिलोकेश, तुम ब्योमकेश, नाथों के नाथ तुम महानाथ, तुम सोम सोम सर्वज्ञ देव, कर दे ना गलतियां क्षमा देव, देवो के देव तुम महादेव, देखूं में जहां तुम वहां देव,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ, तुम चलो साथ चलूं जहां देव।
तू मस्त मलंग, तू पिये भंग, तू हें भगतों के अंग संग , तेरे राज में भोले मौज करे तेरे मस्तीका है चढ़ा रंग, जब तक तू है कोई फिकर नहीं, किसी और का कोई जिक्र नहीं, मेरे साथ साथ तू रहा देव, देवो के देव तुम महादेव देखूं में जहां तुम वहां देव
मेरे रग रग में हो भोलेनाथ तुम चलो साथ चलूं जहां देव।
अब तु हीं मेरा सहारा है, तेरे बिन न कोई हमारा है, मेरा हाथ न भोले छोड दियो, बिन तेरे नहीं गुजारा है, तेरे प्यार की भोले लगी लगन, तुझमेही हरपल रहूं मगन, देवो के देव तुम महादेव, देखूं में जहां तुम वहां देव, मेरे रग रग में हो भोलेनाथ, तुम चलो साथ चलूं जहां देव।
देवों के देव तुम महादेव, देखूं में जहां तुम वहां देव, मेरे रग रग में हो भोलेनाथ, तुम चलो साथ चलूं जहां देव।
Devon Ke Dev Tum Mahadev -Abhilipsa Panda ft.| Shivji Bhajan| Bholenath| Mahashivratri Special 2023