वृन्दावन जाऊंगी सखी री वृन्दावन जाऊंगी

वृन्दावन जाऊंगी सखी री वृन्दावन जाऊंगी 

वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मुरली बाजे यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

श्याम सलौनी सूरत पे,
दीवानी हो गई,
अब कैसे, अब कैसे धारूं धीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

छोड़ दिया मैंने भोजन पानी,
श्याम की याद में,
मेरे नैनन, मेरे नैनन बरसे नीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे नैनन बरसे नीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

इस दुनिया के रिश्ते नाते,
सब ही तोड़ दिए,
तुझे कैसे, तुझे कैसे,
दिखाऊं दिल चीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

नैन लड़े मेरे गिरधारी से,
बावरी हो गई,
नैन लड़े मेरे गिरधारी से,
बावरी हो गई,
दुनिया से हो गई,
दुनिया से हो गई अंजानी,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
वृन्दावन जाऊंगी,
सखी री वृन्दावन जाऊंगी,
मुरली बाजे यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी,
मेरे उठे विरह की पीर,
सखी वृन्दावन जाऊंगी।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like 
Next Post Previous Post