ये तो प्रेम है तेरा श्याम भजन

ये तो प्रेम है तेरा श्याम भजन

खूब दिया है बाबा तुने, बैठे मौजा करते,
कितना सौणा प्रेम है तेरा, प्रेम है तेरा,
कितना सौणा प्रेम है तेरा, प्रेम है तेरा,
श्याम ओ श्याम।

इस लायक मैं नही था फिर भी, तुने खूब दिया है,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा,
हंसता गाता खुशी मनाता, ये संसार दिया है,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा।
 
खाली हाथ न आये, जिस ओर भी हाथ बढ़ाऊं,
जितना मुश्किल लागे, वो सहज सभी पा जाऊं मैं,
मैं पैदल ही आया था, गाड़ी मे मुझे बिठाया,
मेरे सिर पे छत भी न थी, तूने बंगला बनवाया,
जिस का कोई मोल नही है, वो उपहार दिया है,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा।

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे।

तेरा ले निशान आया,
खाली हाथ मैं ना जाऊं।

तुझ से ही महके है, मेरे आंगन की फुलवारी,
आंगन की फुलवारी, मेरे आंगन की फुलवारी,
सुना सा जीवन था मेरा, अब बच्चों की किलकारी,
दुनिया की नजरों से, हम सब की रक्षा करना,
तूने सिखाया हंसना, अब रोने को न कहना,
लहरी मर कर भी भूलूं ना, इतना प्रेम दिया है,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा।

मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरा सांवरा हमेशा मेरे साथ रहे।

इस लायक मैं नही था फिर भी, तुने खूब दिया है,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा,
हंसता गाता खुशी मनाता, ये संसार दिया है,
ये तो प्रेम है तेरा, श्याम ये तो प्रेम है तेरा

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

You may also like


ये तो प्रेम है तेरा - श्याम || Ye to prem hai tera || Uma Lahari ji | 4K UHD

Next Post Previous Post