जो सुख है प्रभु के चरणों में
जो सुख है प्रभु के चरणों में और कहीं ना तू पायेगा
जो सुख है प्रभु के चरणों में,और कहीं ना तू पायेगा,
वैकुंठ पति का ध्यान लगा,
ये भवसागर तर जायेगा,
जो सुख है प्रभु के चरणों में,
और कहीं ना तू पायेगा।
क्षीर निधि में वो शयन करे,
पर तीन लोक पे नज़र रखे,
है शेष नाग उनकी शैय्या,
और माता लक्ष्मी संग रहे,
निर्मल मन से आवाज़ तो दे,
झोली तेरी भर जायेगा,
जो सुख है प्रभु के चरणों में,
और कहीं ना तू पायेगा।
कृष्ण भी वही है राम भी वही,
कई रूप हैं और नाम भी कई,
दस अवतारी लीलाधर,
वो मनमोहक अभिराम भी वही,
मन की आंखों से दर्शन ले ले,
वो कष्ट तेरा हर जायेगा,
जो सुख है प्रभु के चरणों में,
और कहीं ना तू पायेगा।
भगवान के चरणों में जो सुख है, वह दुनिया के किसी कोने में नहीं मिलता है। जब हम सच्चे मन से उनका ध्यान लगाते हैं, तो हमें जीवन के सारे दुखों से मुक्ति मिल जाती है। भगवान विष्णु वैकुंठ में शेषनाग की शैय्या पर शयन करते हैं फिर भी तीनों लोकों पर उनकी नज़र बनी रहती है। माता लक्ष्मी स्वयं उनके साथ रहती हैं, और जो निर्मल मन से उन्हें पुकारता है उसकी झोली खुशियों से भर जाती है। भगवान कभी राम के रूप में आते हैं, तो कभी कृष्ण बनकर हमारी रक्षा करते हैं। उनके दस अवतारों की लीला अपार है। अगर हम अपने मन की आंखों से उन्हें देखें सच्चे भाव से उनका स्मरण करें, तो हमारे जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। सच्चा सुख सिर्फ प्रभु के चरणों में ही है, बाकी सब माया है।
जो सुख है प्रभु के चरणों में Jo Sukh Hai Prabhu Ke Charano Main | विष्णु जी के भजन | Bhakti Song
Title - Jo Sukh Hai Prabhu Ke Charano Main
Singer - Manojj Mishra
Lyrics - Alok Ranjan Jha
Music - Manojj Negi
Studio - Trio Digital Recording Studio