ऐसा प्यार बहा दे मैया भजन लिरिक्स

ऐसा प्यार बहा दे मैया भजन लिरिक्स Aisa Pyar Baha De Maiya Mata Rani Bhajan

ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊं मैं,
सब अंधकार मिटा दे मैया,
दरस तेरा कर पाऊं मैं।

जग मैं आकर जग को मैया,
अब तक न मैं पहचान सका,
क्यों आया हूँ कहाँ है जाना,
यह भी ना मै जान सका,
तू है अगम अगोचर मैया,
कहो कैसे लख पाऊं मैं,
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊं मैं।

कर कृपा जगदम्बे भवानी,
मैं बालक नादान हूं,
नहीं आराधन जप तप जानूं,
मैं अवगुण की खान हूं,
दे ऐसा वरदान हे मैया,
सुमिरन तेरा गाऊं मैं,
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊं मैं।

मै बालक तू माया मेरी,
निश दिन तेरी ओट है,
तेरी कृपा से ही मिटेगी,
भीतर जो भी खोट है,
शरण लगा लो मुझ को मैया,
तुझ पे बलि बलि जाऊ मैं,
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊं मैं।
ऐसा प्यार बहा दे मैया,
चरणों से लग जाऊं मैं,
सब अंधकार मिटा दे मैया,
दरस तेरा कर पाऊं मैं।


Aisa Pyar Baha De Maiya

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
यह भी देखें You May Also Like 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें