अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे
अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सांवरे।
जैसे भी है तेरे है चरणों के दास हैं,
ठोकरे ना मारोगे हमें विश्वास है,
अवगुण को मेरे छुपाये रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे,
अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सांवरे।
पाप क्या है पुण्य क्या है हमको ना ज्ञान है,
पल पल हर घड़ी आप का ही ध्यान है,
पापों से हम को बचाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे,
अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सांवरे।
तेरे दरबार का नज़ारा ऐसा भा गया,
छोड़ सारा रोमी दर तेरे आ गया,
ग्यारस की ग्यारस बुलाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो साँवरे,
अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सांवरे।
अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सांवरे।
श्याम बाबा स्पेशल भजन : अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे