अर्जी करते करते मैं तो हार गया

अर्जी करते करते मैं तो हार गया

अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
क्यों ना ली है खबर मेरे दातार ने,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया।

लाखों की बिगड़ी,
बनी तेरे द्वार पे,
नजरें मुझसे फेर ली,
आखिर क्यूं आपने,
लाखों की बिगड़ी,
बनी तेरे द्वार पे,
नजरें मुझसे फेर ली,
आखिर क्यूं आपने,
क्या कमी है दिखी,
तुझको मेरे प्यार ने,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया।

आता रहा हूं द्वार पे,
आता रहूंगा,
तेरी सिवा में सांवरे,
किस से कहूंगा,
आता रहा हूं द्वार पे,
आता रहूंगा,
तेरी सिवा में सांवरे,
किस से कहूंगा,
है ना दाता कोई,
तुझसा संसार में,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया।

हारे का सहारा है,
खाटू वाला श्याम,
इसीलिए तो घर से,
चलकर आया तेरे धाम,
हारे का सहारा है,
खाटू वाला श्याम,
इसीलिए तो घर से,
चलकर आया तेरे धाम,
कर दे अब तो मेहर,
मेरे परिवार पर,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया।

जय जयकार करूंगा तेरी,
मेरे बाबा श्याम,
पूरा परिवार लेकर आऊंगा,
खाटू धाम,
जय जयकार करूंगा तेरी,
मेरे बाबा श्याम,
पूरा परिवार लेकर आऊंगा,
खाटू धाम,
लाखों देखे हर्ष में,
तेरे दरबार में,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते,
मैं तो हार गया।

अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया,
क्यों ना ली है खबर मेरे दातार ने,
अर्जी करते करते मैं तो हार गया।



Next Post Previous Post