मेरे अंगना विराजो भगवान

मेरे अंगना विराजो भगवान


Latest Bhajan Lyrics

मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

तुम ही गंगा, तुम ही जमुना,
तुम सरयु की धार,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

तुम ही चंदा, तुम ही सूरज,
तुम तारे आकाश,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

तुम ही तुलसा, तुम ही बगिया,
तुम हो शालिग्राम,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

तुम ही ब्रह्मा, तुम ही विष्णु,
तुम शिव शंकर कैलाश,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

तुम ही गैया, तुम ही बछड़ा,
तुम दूधों की धार,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

तुम ही रामा, तुम ही कृष्णा,
हम बालक नादान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा,
मेरे अंगना विराजो भगवान,
आसन खाली पड़ा।

मेरे अंगना विराजो भगवान लिरिक्स Mere Angana Virajo Bhagwan Lyrics

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
New Krishna Bhajan/श्री कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी (लिरिक्स पंडीट्स: विशालतम श्री कृष्ण जी के भजनों का संग्रह )

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post