अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार अब सौंप दिया इस जीवन का,
सब भार तुम्हारे हाथों में, है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में। मेरा निश्चय बस एक यही, एक बार तुम्हे पा जाऊं मैं, अर्पण कर दू दुनिया भर का, सब प्यार तुम्हारे हाथों में। जो जग में रहूं तो ऐसे रहूं, ज्यों जल में कमल का फूल रहे, मेरे सब गुण दोष समर्पित हों, करतार तुम्हारे हाथों में। यदि मानव का मुझे जनम मिले, तो तव चरणों का पुजारी बनू, इस पूजक की एक एक रग का, हो तार तुम्हारे हाथों में। जप जब संसार का कैदी बनू, निष्काम भाव से करम करू, फिर अंत समय में प्राण तजूं, निरंकार तुम्हारे हाथों में। मुझ में तुझ में बस भेद यही, मैं नर हूं तुम नारायण हो, मैं हूं संसार के हाथों में, संसार तुम्हारे हाथों में। अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में, है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में।
VIDEO
Ab Saup Diya Is Jeevan Ka Album:Main Atma HoonSinger : Vandana Bhardwaj Music :Kishore Label : Brijwani Cassettes Produced By : Sajal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।