दाता मेरे दाता, बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता, अज्ञानी है हम सब, हमें कुछ भी नही आता, बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता, दाता मेरे दाता, दाता मेरे दाता।
जहां अधर्म है, वहां विनाश है, जहां धर्म है,
वहां राम हैं, जहां कर्म है, वहां जीत है, जहां आलस्य है, वहां विराम है, मुक्ति का एक मार्ग है, मुक्ति का एक मार्ग है, जो प्रभु भक्ति में समाता, दाता मेरे दाता, दाता मेरे दाता, बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता, अज्ञानी है हम सब, हमें कुछ भी नही आता, दाता मेरे दाता,
Arvind Ojha Bhajan Lyrics,Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
दाता मेरे दाता।
जो चलता है, राम के आदर्श पे, वहां मिलती हैं, शांति और शक्ति, जो कर्तव्य करे, वो सफल बने, कीजिए मन से, राम की भक्ति, सफल होगा, जीवन उसका, जो राम भजन है गाता, दाता मेरे दाता, दाता मेरे दाता,
बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता, अज्ञानी है हम सब, कुछ भी नही आता, दाता मेरे दाता, दाता मेरे दाता।
दाता मेरे दाता, दाता मेरे दाता, बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता, अज्ञानी है हम सब, कुछ भी नही आता, बल बुद्धि के ज्ञाता, प्रभु राम मेरे दाता, दाता मेरे दाता, दाता मेरे दाता।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।