साईं चले आते हैं भक्तों के घर

साईं चले आते हैं भक्तों के घर

 
साईं चले आते हैं भक्तों के घर Sai Chale Aate Hain Lyrics, Sai Bhajan

पता नहीं कैसे लग जाती है खबर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर।

भक्तों का दिल साईं तोड़ते नहीं,
भक्तों का घर साई छोड़ते नहीं,
भक्तों की लेते हैं सारी खबर,
बाबा चले आते हैं भक्तों के घर,
पता नहीं कैसे लग जाती है खबर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर।

देख लिया ढूंढ लिया सारा जहां,
भक्तों के घर मिले पाओं के निशा,
भक्तों पर रहती है साईं की नजर,
बाबा चले आते हैं भक्तों के घर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर।

दुनिया में देखा ना ऐसा दिलदार,
प्यार के बदले जो देता है प्यार,
साईं पर होता है प्यार का असर,
बाबा चले आते हैं भक्तों के घर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर।

पता नहीं कैसे लग जाती है खबर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर,
साईं चले आते हैं भक्तों के घर।

Sai chely aty hai bhakti ky ghar साईं चले आते हैं भक्तों के घर साईं चले आते हैं भक्तों के घर Sai Chale Aate Hain


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post