भक्तों में एक भक्त मेरे हनुमान लिरिक्स Bhakton Me Ek bhakt Hanuman Lyrics

भक्तों में एक भक्त मेरे हनुमान लिरिक्स Bhakton Me Ek bhakt Hanuman Lyrics, Hanuman Bhajan 

भक्तों में एक भक्त मेरे हनुमान लिरिक्स Bhakton Me Ek bhakt Hanuman Lyrics

भक्तों में एक भक्त मेरे,
हनुमान बड़े हैं प्यारे,
भक्तो में एक भक्त मेरे,
हनुमान बड़े हैं प्यारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
माँ अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे।

मात सिया का हरण हुआ,
तब हनुमत आगे आए,
श्री राम का झंडा,
सारे जग में है फ़ैऱाये,
ऐसे है..
ऐसे है हनुमत जी मेरे,
ऐसे है हनुमत जी मेरे,
भक्तो के ये सहारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
मां अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे।

लक्ष्मण को जब बाण लगी,
ये ही संजीवन लाये,
तब ये ही संजीवन लाये,
तब ये ही संजीवन लाये,
चिंतित रामचंद्र के मुख पर
खुशिया हनुमत लाये,
अरे खुशिया हनुमत लाये,
लक्ष्मण को जब बाण लगी,
ये ही संजीवन लाये,
चिंतित रामचंद्र के मुख पर,
खुशिया हनुमत लाये,
ऐसे परमबीर बजरंगी,
को अब भज ले प्यारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
मां अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे।

किया कटाक्ष विभीषण ने,
हनुमत की भक्ति पर तब,
चिर के सीना दिखा दिया,
श्री राम का दर्श वही पर,
किया कटाक्ष विभीषण ने,
हनुमत की भक्ति पर तब,
चिर के सीना दिखा दिया,
श्री राम का दर्श वही पर,
ऐसे संकट मोचन हनुमत,
भव से सबको तारे,
जो श्री राम के काज सँवारे,
मां अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे।

हनुमत जी को कलियुग में,
जो भी दिल से हैं ध्यायें,
कष्टों का समजो अंत हुआ,
घर में खुशिया है लाये,
हनुमत जी को कलियुग में,
जो भी दिल से हैं ध्यायें,
कष्टों का समजो अंत हुआ,
घर में खुशिया है लाये,
ऐसे सिद्ध मेरे बालाजी,
ऐसे सिद्ध मेरे बालाजी,
सब के भाग्य सवारे,
जो श्री राम के काज सवारे,
मां अजंना के दुलारे,
श्री राम के भक्त ये प्यारे।

 
भक्तो में एक भक्त मेरे हनुमान - Hanuman Bhajan हनुमान भजन | Manoj Mishra | Bhakti Song, Bhajan Songs

Singer: Manoj Mishra
Lyrics Writer : Manoj Mishra
Music Director: Sohini Mishra
Edit & VFX by Chetan Garud Productions LLP
Music Label: Music Nova

+

एक टिप्पणी भेजें