ओ पवन पुत्र हनुमान राम के, परम भक्त कहलाए, तेरी महिमा सब जग गाये।
है बालपने की बात तुम्ही ने, रवि को मुख में दबाया, हनुमान, हनुमान, हनुमान है बालपने की बात तुम्ही ने, रवि को मुख में दबाया, दुनिया में हाहाकार मचा,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
जब घोर अँधेरा छाया, जब घोर अँधेरा छाया, ब्रम्हा ने वज्र प्रहार किया, तबसे हनुमान कहाए, तेरी महिमा सब जग गाये।
ओ पवन पुत्र हनुमान राम के,
परम भक्त कहलाये, तेरी महिमा सब जग गाये।
पवन पुत्र हनुमान राम के परम भक्त कहलाए
श्री हनुमान सेवा समिति बैंगलोर द्वारा आयोजित श्री हनुमान जयंती उत्सव पर भजनों का कर्यक्रम जिसमे भजनों की प्रस्तुती दे रहे है निरंजन सारडा साथ में है हरिकिशन सारडा, daxayni , श्रीधर शर्मा , पुष्पा राठी , स्नेहा सारडा , रीमा तापडिया !