बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए
बन जाएगी बिगड़ी बात चल खाटू चलिए
ग्यारस की है पावन रातबन जाएगी बिगड़ी बात
चल खाटू चलिए.........।
अपना लो श्याम मुझे अब तो
मेरा कोई नहीं है तेरा सिवा
तेरे दर्शन को तड़पा हूँ
तेरे दर्श ही बाबा मेरी दवा
खाटू का दरबार जिसमे
बैठा लखदातार
चल खाटू चलिए.........।
झूठी दुनिया है ये सारी
यहाँ कोई नहीं है अपना सगा
जिस पर भी भरोसा मैंने किया
उसने ही दिया है मुझको दगा
नाव मेरी मझधार बाबा
कर ही देगा पार
चल खाटू चलिए.........।
लाखों को तारा है तुमने
मुझको भी पार लगाओ प्रभु
थक हार गया है विनीत तेरा
मेरे श्याम सांवरे आओ प्रभु
करता है करामात देता
हारे का है साथ
चल खाटू चलिए.........।
ग्यारस की है पावन रात
बन जाएगी बिगड़ी बात
चल खाटू चलिए.........।
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गायरस की है पावन रात, चल खाटू चलिए, बन जाएगी बिगड़ी बात, Gyaras Ki Hai Raat chal Khatu chaliye,