घाटे आले आइये हो देर ना लगाइये हो भजन लिरिक्स

घाटे आले आइये हो देर ना लगाइये हो लिरिक्स Ghate Aale Aaiye Ghate Wale Balaji Bhajan

 
घाटे आले आइये हो देर ना लगाइये हो लिरिक्स Ghate Aale Aaiye Lyrics

घाटे आले आइये हो,
देर ना लगाइये हो,
घाटे आले आइये हो,
देर ना लगाइये हो,
हाथ पकड़ खींचे ओ संकट,
बाँह मेरी छुडाइये हो।
घाटे आले आइये हो,
देर ना लगाइये हो।

घोर अँधेरी रात सै,
हर घर पै घात सै,
जोर होया गर्दन पे,
टूटी जा मेरी सांस सै,
बड़ी खींचे ऊँचे बिठाई,
गिरने से बचाइए हो,
घाटे आले आइये हो,
देर ना लगाइये हो।

कर भूता का वास घर में,
घर खंडहर बना दिया,
जोत तेरी बुझा ओ बाबा,
कहर मचा दिया,
खोल अखिया बालाजी तू,
घणी ना कहाइये हो,
घाटे आले आइये हो,
देर ना लगाइये हो।

किलकारी लगावे सै,
अँगुली मन्न दिखावे सै,
कहवे अपना हो ते बुला ले,
अंत समय बतावे सै,
हो ज्या बाबा मेरी,
चोखी बनाइये हो,
घाटे आले आइये हो,
देर ना लगाइये हो।

 

घाटे आले आइये हो | Ghate Aale Aiye Ho | New Balaji Hit Song | Karishma Sharma , Minakshi Sharma

हरियाणा में 'घाटे आले बाबा' के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी के प्रति गाए जाने वाले भजन भक्तों में अत्यंत लोकप्रिय हैं। इन भजनों में भक्तगण हनुमान जी से अपने दुखों के निवारण और कृपा की कामना करते हैं। 'घाटे आले बाबा' शब्दों का प्रयोग हनुमान जी के प्रति स्नेह और सम्मान प्रकट करने के लिए किया जाता है। इन भजनों के माध्यम से भक्त अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक शांति और आध्यात्मिक बल मिलता है।

इन भजनों में 'घाटे आले बाबा तेरी बाट देखरे' और 'घाटे वाले बाबा मैं तेरा हो गया' जैसे गीत विशेष रूप से लोकप्रिय हैं। इन भजनों को सुनकर भक्तगण हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हैं और उनसे आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। इन भजनों की मधुर धुन और सरल शब्दावली हरियाणा के सांस्कृतिक परिवेश में गहराई से रची-बसी है, जो भक्तों के हृदय को छूती है और उन्हें आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराती है।

Song - Ghate Aale Aiye Ho ( घाटे आले आइये हो )  Singer - Karishma Sharma

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post