जहां महावीर ने जन्म लिया लिरिक्स Jaha Mahavir Ne Janm Liya Song Lyrics
जहां महावीर ने जन्म लिया,
मैं गीत वहां के गाता हूं,
जहां महावीर ने जन्म लिया,
मैं गीत वहां के गाता हूं,
जिसका कण कण पावन है,
मैं उस भू को शीश नवाता हूं।
थी चेत सुधि तेरस महान,
अवतरित धरा पर वीर हुआ,
भूमण्डल पर छा गयी शांति,
जब महावीर का जन्म हुआ,
इस पावन भू की महिमा सुन,
मैं रोज रोज हर्षाता हूं।
सिद्धार्थ पिता का नौनिहाल,
जग की आंखों का तारा था,
त्रिशला मां के दिल से पूछो,
वो उनका राज दुलारा था,
उस वीर प्रभु की महिमा सुन,
मैं नित नित शीश झुकता हूं।
तुम जियो सभी को जीने दो,
था धर्म यही जो बतलाया,
हिंसा से मुक्ति नहीं मिलती,
ये सबके दिल में ठहराया,
उस वीर प्रभु की पूजा में,
श्रद्धा के सुमन चढ़ाता हूं।
जहां महावीर ने जन्म लिया,
मैं गीत वहां के गाता हूं,
जहां महावीर ने जन्म लिया,
मैं गीत वहां के गाता हूं,
जिसका कण कण पावन है,
मैं उस भू को शीश नवाता हूं।
जहाँ महावीर ने जन्म लिया । Jahan Mahaveer Ne Janm Liya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- श्री सम्भवनाथ चालीसा लिरिक्स Sambhavnath Chalisa Lyrics
- श्री नेमिनाथ चालीसा लिरिक्स हिंदी Shri Neminath Chalisa Lyrics
- भगवान श्री संभवनाथ जी आरती लिरिक्स Sambhavnath Aarti Lyrics
- श्री सुमतिनाथ आरती लिरिक्स Sumitnath Aarti Lyrics
- श्री धर्मनाथ चालीसा लिरिक्स Shri Dharmnath Chalisa Lyrics
- भगवान श्री अभिनंदन नाथ आरती लिरिक्स Abhinandan Nath Aarti Lyrics