खाटू वाले शीश के दानी भजन लिरिक्स Khatu Wale Sheesh Ke Dani Bhajan
खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी, श्याम सांवरिया हमने अपनी, तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी, खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी।
हारे का तू सदा सहारा, मुझको तेरा सहारा है, तेरे जैसा और न दूजा, तू तो सबसे प्यारा है, तुझसा भी नहीं कोई, देख हुई सबको हैरानी,
श्याम सांवरिया हमने अपनी, तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी, खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी।
तीन बाण के धारी कहता, तुझको सारा जमाना है, चक्कर खा गये चक्र धारी, बाण का देख निशाना है, जिस पल बाण चला तूफानी, तेरी शक्ति कृष्ण ने मानी श्याम सांवरिया हमने अपनी, तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी, खाटू वाले शीश के दानी,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मैं तो तेरी हुई दीवानी।
शीश काट के दान में दियो, तुझसे बड़ा ना दानी है, दानवीर कहलाये जग में, कहते ज्ञानी ध्यानी है, तेरी लीला जिसने जानी, हुआ ख़ुशी से पानी पानी, श्याम सांवरिया हमने अपनी, तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी, खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी।
तेरी सूरत पे ये बारी,
बार बार बलहारी है, नीले वाले श्याम धनी की, महिमा सबसे न्यारी है, सबके मन की तूने जानी, राजा अमर हो गई कहानी, श्याम सांवरिया हमने अपनी, तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी, खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी।
खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी, श्याम सांवरिया हमने अपनी, तेरे नाम लिखी ज़िंदगानी, खाटू वाले शीश के दानी, मैं तो तेरी हुई दीवानी।
खाटू वाले शीश के दानी || Shyam Sakhi Gori Sakshi || Most Popular Khatu Shyam Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।