हारे का तू है सहारा सांवरे

हारे का तू है सहारा सांवरे

सुनो सुनाये बात सयानी,
कैसे बने ये शीश के दानी,
क्यों दिया था ये शीश दान में,
क्यों कहलाये अमर वरदानी।

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहां जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नन्दलाल मेरो है,
गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नन्दलाल मेरो है।

मोरवी के लाल की,
जय हो जय हो जय हो जी,
मोरवी के लाल की,
जय हो जय हो जय हो जी।

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहां जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

बर्बरीक, बर्बरीक, बर्बरीक, बर्बरीक,
बर्बरीक, बर्बरीक, बर्बरीक, बर्बरीक।

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहां जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।

कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा,
वासुदेव, कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा।

हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये,
हम बोल कहां जाये,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे।




Hare Ka Tu Hai Sahara Sanwre | हरे का तू है सहारा सँवारे | Kanhiya Mittal
Next Post Previous Post