हम भारतवासी दुनिया को पावन धाम बनायेंगे, पावन धाम बनायेंगे,। मन में श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत दृश्य दिखायेंगे, मन में श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत दृश्य दिखायेंगे, हम भारतवासी दुनियां को पावन धाम बनायेंगे, पावन धाम बनायेंगे,।
ऊँच नीच का भेद मिटाकर दिल में प्यार बसायेंगे, दिल में प्यार बसायेंगे,, नफ़रत का हम तोड़ कुहासा अमृत रस सरसायेंगे,
अमृत रस सरसायेंगे, हम निराशा दूर भगाकर फिर विश्वास जगायेंगे, फिर विश्वास जगायेंगे, फिर विश्वास जगायेंगे,, हम भारतवासी दुनियां को पावन धाम बनायेंगे, पावन धाम बनायेंगे,।
मन में श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत दृश्य दिखायेंगे, मन में श्रद्धा और प्रेम का अद्भुत दृश्य दिखायेंगे, हम भारतवासी उलझन में उलझे लोगों को
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi
तत्व दीप समझायेंगे, तत्व दीप समझायेंगे, भटक रहें जो जीवन पथ से उन को राह दिखायेंगे, उनको राह दिखायेंगे, हम खुशियों के दीप जला जीवन ज्योति जलायेंगे, जीवन ज्योति जलायेंगे, जीवन ज्योति जलायेंगे,, हम भारतवासी दुनियां को पावन धाम बनायेंगे, पावन धाम बनायेंगे,।
सत्य अहिंसा त्याग समर्पण की बग़िया महकायेंगे,
की बग़िया महकायेंगे, जग के सारे कलुष मिटा धरती को स्वर्ग बनायेंगे, धरती को स्वर्ग बनायेंगे, विश्व बंधुत्व का मूल मंत्र हम दुनिया मे सरसायेंगे, दुनिया में सरसायेंगे, दुनिया में सरसायेंगे, हम भारतवासी दुनियां को पावन धाम बनायेंगे, पावन धाम बनायेंगे,।
Deshbhakti Geet: Hum Bharatwasi Duniya Ko Singer: Soniya Anand Music Director: Amit Vishnoi Lyricist: Dr. Ramesh Pokhriyal Album: Ae Watan Tere Liye Music Label: T-Series