जहां होगी राम धुन वहां विराजै हनुमान

जहां होगी राम धुन वहां विराजै हनुमान

पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
संकट मोचन जय हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

राम के काज करने को,
आतुर रहत सदा हनुमान,
राम के काज करने को,
आतुर रहत सदा हनुमान,
लका जाकर सीता को ढूंढा,
ऐसे हैं हुनमान,
सिय की व्यथा सुनाई राम को ,
खुद रो पड़े हुनमान,
पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

हनुमत के चरणन में पड़े रहो,
जब तक ना दे आशीष,
पवनपुत्र हनुमान के समुख,
झुका दो अपना शीश,
हनुमत के चरणन में पड़े रहो,
जब तक ना दे आशीष,
पवनपुत्र हनुमान के समुख,
झुका दो अपना शीश,
पवनपुत्र बजरंग बली का,
कीजे रोज ध्यान,
पवनपुत्र बजरंग बली का,
कीजे रोज ध्यान,
पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
पवनपुत्र बजरंग बली का,
भक्ति भाव से कीजै ध्यान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जय हनुमान जय हनुमान,
संकट मोचन जय हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान,
जहां होगी राम धुन,
वहां विराजै हनुमान।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post