जय जय बजरंगबली भजन Jay Jay Bajrangbali Bhajan Hanuman Bhajan
जय जय जय बजरंगबली,
आप के होते भक्तों की,
हर मुश्किल है टली टली,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम,
सिया राम, सिया राम।
राम भक्त कहलाते हो,
पवन में उड़ कर आते हो,
आप के आगे भक्तों की,
खिल जाए हर कली कली,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम,
सिया राम, सिया राम।
साँस साँस में तेरा नाम,
हर पल सिमरू जय श्री राम,
जय हनुमान जी कहता हूँ,
जाकर मैं हर गली गली,
जय जय जय बजरंग बली,
राम, सिया राम,
सिया राम, सिया राम।
तेरे नाम से सुबह चले,
तेरे नाम से शाम ढले,
लक्की चंडीगढ़ वाले की,
कर दी तुमने भली भली,
जय जय जय बजरंगबली,
राम, सिया राम,
सिया राम, सिया राम।
जय जय बजरंगबली भजन लिरिक्स Jay Jay Bajrangbali Bhajan Lyrics जय जय बजरंगबली | Jai Jai Bajrangbali | Hanuman Bhajan
Singer: Lucky Nayyar
Lyrics: Sahil Diwana
Mix & Master: Anil Sharma
Music & Composer: Sahil Diwana
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं