तेरी याद में रोते है जग ते है न सोते है
तेरी याद में रोते है जग ते है न सोते है
तेरी याद में रोते हैं जग ते हैं न सोते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।
ये कैसी उल्फत है कुछ समझ नहीं आए,
प्रीतम को मेरे मुझ पर कोई तरस नहीं आए,
ये कैसी अवस्था है क्या प्रीत के गोते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।
अगर प्रीत है ये मोहन ये प्रीत अजुबी है,
प्रेमी को रुलाना ही क्या प्रीत की खूबी है,
हम प्रीत के मारे जीते न मरते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।
करुणा के सागर हो करुणा तो दिखलाओ,
हम हार गए मोहन इतना तो न अजमाओ,
नंदू नीले प्यारे अरमान सी सख्ते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।।
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।
ये कैसी उल्फत है कुछ समझ नहीं आए,
प्रीतम को मेरे मुझ पर कोई तरस नहीं आए,
ये कैसी अवस्था है क्या प्रीत के गोते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।
अगर प्रीत है ये मोहन ये प्रीत अजुबी है,
प्रेमी को रुलाना ही क्या प्रीत की खूबी है,
हम प्रीत के मारे जीते न मरते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।
करुणा के सागर हो करुणा तो दिखलाओ,
हम हार गए मोहन इतना तो न अजमाओ,
नंदू नीले प्यारे अरमान सी सख्ते हैं,
उल्फत में तेरी मोहन दामन को भिगोते हैं,
तेरी याद में रोते हैं।।
साँवरे का बहुत ही दर्द भरा भजन !! तेरी याद में रोते है (Teri Yaad Me Rote Hai) - KUMAR VISHU
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : KUMAR VISHU
Writer :-
Copyright: Saawariya
Watch “तेरी याद में रोते है” from Saawariya Music
Writer :-
Copyright: Saawariya
Watch “तेरी याद में रोते है” from Saawariya Music
यह भजन भी देखिये
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
